ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोबिंदसागर झील में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां झील में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई। घटना पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास दोपहर बाद करीब 3:50 पर हुई। सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे और इनमें से 4 नाबालिग हैं। 2 युवक एक ही परिवार के थे।

सभी पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं। ये युवक बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। सोमवार दोपहर बाद ये नहाने के लिए गोव‌िंदसागर झील में उतरे थे। पानी की गहराई का अंदाजा न चल पाने से हादसा हुआ है। ऊना के एसपी अरिजीत सेन ने कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोबिंद सागर झील में सभी 7 लापता लोगों के शव बरामद हुए हैं। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। मदद के लिए गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी बुलाया। काफी प्रयास के बाद सभी शव बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि डूबे 6 युवक 20 साल से कम आयु के थे। मृतकों की पहचान पवन कुमार (35), रमन कुमार (19), लाभ सिंह (17), लखवीर सिंह (16), अरुण (14), विशाल (18) और शिवा (16) के रूप में हुई है। रमन कुमार और लाभ सिंह एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी सात युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख