ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिमला: शिमला के भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने छाराब्रा में निर्माणाधीन प्रियंका गांधी के मकान को लेकर शिकायत की है। भारद्वाज का कहना है कि मकान का निर्माण राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास 'द रिट्रीट' के समीप किया जा रहा है जिससे सुरक्षा संबंधित सवाल खड़े होते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विधायक भारद्वाज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर निर्माणाधीन कार्य रुकवाने का अनुरोध किया है। भारद्वाज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी के भवन निर्माण कार्य की अनुमति को तुरंत रद्द किया जाए और निर्माण कार्य पर भी अविलंब रोक लगाई जाए। विधायक ने सवाल किया है कि इस अति महत्वपूर्ण रिट्रीट के संवेदनशील क्षेत्र में निर्माण पर जब पाबंदी है, तो 'रिट्रीट' से महज 100 मीटर दूर और कल्याणी हेलीपैड से महज 200 मीटर दूरी होने के बावजूद प्रियंका वाड्रा को किस आधार पर यहां भवन निर्माण की अनुमति दी गई है? गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी ने हाल ही में शिमला का दौरा किया। इस दौरान वे छाराब्रा में बन रहे मकान के निर्माण कार्य को भी देखने गईं। दोनों दिल्ली से विमान के जरिए चंडीगढ़ पहुंचीं और सड़क मार्ग से यहां आईं तथा यहां से 15 किलोमीटर दूर छाराब्रा में एक होटल पहुंचीं। वहां से वे मकान के निर्माण स्थल पहुंचीं और वहां करीब दो घंटे रहीं।

एनएसजी ने विला के आसपास के समूचे इलाके को घेर लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख