ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिमला: हिमाचल प्रदेश के रामपुर (जिला शिमला) में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग जख्‍मी हो गए हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक बस सोलन से किन्नौर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक देव कुमार नेगी ने बताया कि रेकांग पियो से सोलन जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए और लगभग सात लोगों को पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को खनारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस रामपुर के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है।

हादसे में 5-7 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसके अलावा कई मकान भी ढह गए हैं। राहत व बचाव का काम जारी है। दरअसल घटना डोडा-किश्तवाड़ हाईवे पर मौजूद ठाठरी इलाके की है। यहां रात करीब 2 बजे बादल फटा। खबरों के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अभी तक 5 लोगों को बचाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख