ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): चुनाव आयोग ने ईवीएम-वीवीपैट को लेकर कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को भेजे जवाब में आयोग ने कहा कि पेपर पर्चियों संबंधी नियम कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से 2013 में पेश किए गए थे।

चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को दिया जवाब

जयराम रमेश ने पिछले साल 30 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को पत्र लिखा था और कहा था कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के एक प्रतिनिधिमंडल को वीवीपैट पर्चियों पर अपने विचार रखने के लिए समय दिया जाए।

विपक्षी गठबंधन ने 19 दिसंबर को एक बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली की शुचिता के बारे में संदेह व्यक्त किया था और मांग की थी कि वीवीपैट पर्चियां मतदाताओं को सौंपी जाएं, जो इसे एक अलग बॉक्स में डाल सकें। विपक्षी गठबंधन ने पर्चियों और ईवीएम के 100 फीसदी मिलान की भी मांग की थी।

नई दिल्ली: 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों के दबाव में कांग्रेस ने आखिरकार सीट-बंटवारे के मामले को सुलझाने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता देश भर में सीटों के बंटवारे के लिए सहयोगी दलों से संपर्क कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कई विपक्षी दलों के प्रमुखों से बातचीत की है। अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेता राज्यों में जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने संकेत दिया कि पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा के अगले चरण से पहले सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

राहुल गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी। यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के इस मार्च के साथ ही चुनाव प्रचार जारी रखा जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की सूची को भी जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

कांग्रेस की एक बैठक पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर हुई, जहां राहुल गांधी के अलावा सीट बंटवारे पर मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली कमेटी भी मौजूद थी।

नई दिल्ली: इस साल 9 केंद्रीय मंत्रियों सहित 68 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिससे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच संसद के ऊपरी सदन में पहुंचने की होड़ मच गई है। 27 जनवरी को दिल्ली से आप सांसद संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता कार्यकाल पूरा हो जाएगा। दिल्ली की इन तीन सीटों पर पहले ही चुनाव का एलान हो गया है।

इसके अलावा सिक्किम की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव घोषित कर दिया गया है, सिक्किम से एसडीएफ सदस्य हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 57 राज्यसभा सासंद अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सीटें होंगी खाली

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 सीटें खाली होंगी, इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार का नंबर है, जहां 6-6 सीटें खाली होनी हैं।

नई दिल्ली: कतर की जेल में बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को 28 दिसंबर को बड़ी राहत देते हुए यहां की कोर्ट ने मौत की सजा पर रोक लगा दी। इस बीच गुरुवार (4 जनवरी) को भारत ने कहा कि वो आठ लोगों को मिली जेल की सजा के खिलाफ 60 दिनों के भीतर अपील कर सकता है।

विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने 28 दिसंबर को फैसला सुनाया था। इसके बाद हमने बताया कि इन आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। हमारी कानूनी टीम के पास कोर्ट का ऑर्डर है। ये गोपनीय ऑर्डर है। हम इतना जरूर कह सकते हैं कि आठों को अलग-अलग अवधि की सजा मिली है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मौत की सजा खत्म हो गई है। हमारे पास 60 दिनों का समय है और हम कतर के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं। मामले को लेकर लीगल टीम काम कर रही है। हम कानूनी टीम और परिवार के संपर्क में हैं।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख