ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: अभिनेत्री यामी गौतम ‘सरकार 3’ का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं और फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए जल्द ही वह तैयारी भी शुरू करेंगी। यामी ने मुंबई में एक बयान में कहा कि इस तरह का प्रयास मैं पहली बार कर रही हूं और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। अपनी हर फिल्म के साथ कोई भी अभिनेता अपने नए पक्ष को उभारना चाहता है। हमने शूटिंग शुरू कर दी है और इस किरदार के लिए जल्द ही सेट पर आने के लिए आशान्वित हूं। 28 वर्षीय अभिनेत्री ‘सरकार’ की इस तीसरी कड़ी में कुछ बेहद खतरनाक एक्शन दृश्यों को करने की भी तैयारी कर रही हैं। राम गोपाल वर्मा के लेखन और निर्देशन में बन रही ‘सरकार 3’ एक राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बार फिर मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी और यामी गौतम हैं। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी। यामी आगामी फिल्म ‘काबिल’ में रितीक रोशन के साथ दिखेंगी और यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई: ‘आती क्या खंडाला’ के बाद अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए एक नया गाना ‘धाकड़’ रिकार्ड किया है। 51 साल के अभिनेता ने गाने के लिए एक खास वीडियो की शूटिंग की जिसमें आमिर ने एक रैपर (गायक) की तरह कपड़े पहने हुए हैं। आमिर ने 18 साल बाद किसी फिल्म में गाना गाया है। यहां जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह वीडियो सबसे पहले लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में दिखाया जाएगा जिसका प्रसारण 18 दिसंबर को जीटीवी पर किया जाएगा। आमिर ने महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए यह वीडियो फिल्माया है जिसमें उनके अलावा फिल्म में उनकी बेटियों का किरदार निभाने वाली नवोदित अभिनेत्रियां सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।

मुंबई: 'आशिकी 2' के बाद आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर एक बार फिर फिल्म 'ओके जानू' में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी। ट्रेलर देखने से लगता है इसमें बॉलीवुड के सभी मसाले डाले गए हैं। आधुनिक प्रेम और 'लिव इन' रिश्ते को नई पहचान देने वाली यह फिल्म दर्शकों को कितना भाती है यह इसके रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। इस फिल्म में संगीत एआर रहमान का है जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं। इसके पहले आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी 'आशिकी 2' में नजर आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

मुंबई: शाहरूख खान अभिनीत, निर्देशक राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म ‘रईस’ दिखाती है कि गुजरात में किस तरह प्रतिबंध के बावजूद गैरकानूनी रूप से शराब की बिक्री हो रही है लेकिन राहुल का कहना है कि फिल्म में किसी के भी खिलाफ ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई विवाद हो। एक्शन ड्रामा फिल्म रईस (शाहरूख) नाम के शराब के एक तस्कर की कहानी है जिसके कारोबार को एक पुलिस अधिकारी आखिर में चुनौती देता है। राहुल ने कहा, ‘फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई विवाद हो। फिल्म देखने पर आप रईस की दुनिया में खो जाएंगे। फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई डर हो। किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, किसी को बुरे रूप में नहीं दिखाया गया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख