ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

गोवा: गोवा में 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हुई। इस अवसर पर जाने-माने अभिनेता रंजनीकांत को आईकॉन ऑफ जुबली पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। समारोह में केन्‍द्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे तथा फिल्‍म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन मौजूद थे। बच्चन ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फ्रांस की जानी-मानी अभिनेत्री ईसाबेल हुपर्ट को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। ईफ्फी के 50वें संस्‍करण के उपलक्ष्‍य में एक स्‍मारक डाक टिकट भी जारी किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में देश और विदेश से फिल्‍म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।

महोत्‍सव का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। उन्होंने कहा कि भारत ने फिल्‍मों के जरिए विश्‍व में अपनी पहचान बनाई है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय फिल्‍मों को विश्‍वभर में पसंद किया जाता है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि एक ही छत के नीचे देश में फिल्‍मों की शूटिंग की अनुमति देने की व्‍यवस्‍था की गई है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए ट्रेनिंग करने के दौरान चोटिल हो गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। परिणीति चोट से जल्द ठीक होने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट का सहारा ले रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वे और उनकी फिजियोथेरेपिस्ट अपूर्वा दिखाई दे रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरा पूरा शरीर सख्त हो गया है। मेरा ख्याल रखने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट अपूर्वा को धन्यवाद। परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं, हजार से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं। गौरतलब है कि सायना नेहवाल की बायोपिक पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं। फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर पर रिलीज कर दिया गया था लेकिन बाद में श्रद्धा फिल्म से बाहर हो गईं। इसके बाद परिणीति को कास्ट किया गया।

मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, “उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया। उनकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं।” मंगेशकर की बहन उषा ने कहा कि गायिका वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार (12 नवंबर) तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

उन्होंने कहा, ''लता दीदी अस्पताल में है। वह चिकित्सकों की निगरानी में है। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।" उषा मंगेशकर ने कहा, ''हमने सोचा कि अस्पताल में उनका इलाज कराना बेहतर है क्योंकि वायरल संक्रमण के कारण वह आज के लिए वहां है।"

नई दिल्ली: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से वह अपनी निंजी जिंदगी की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करेंगी। माधुरी ने कहा, यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे मैं काफी लंबे समय से एक्सप्लोर करना चाहती थी। नए और मजेदार तरीकों से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहना मुझे पसंद है और इसके लिए यूट्यूब चैनल एक बेहतरीन च्वॉइस है।

इसके माध्यम से मैं अपनी निजी जिंदगी और काम की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करूंगी। मैं बेहद उत्साहित हूं। एक बेहतरीन अनुभव का मुझे इंतजार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख