ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: दीपिका पादुकोण ने ‘छपाक के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की थी। हालांकि उनका नाम कई फिल्मों के साथ जुड़ा पर खुद दीपिका ने यह खुलासा नहीं किया था कि उनकी अगली फिल्म कौन सी है। अब उन्होंने अपने फैंस को दिवाली पर एक बड़ा सरप्राइज देते हुए यह घोषणा कर दी है कि वह फिल्म ‘महाभारत’ में द्रौपदी की भूमिका निभाने जा रही हैं और साथ ही दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी होंगी। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि आमिर खान और नितेश तिवारी यह फिल्म बनाने की तैयारी में हैं पर दीपिका ने बाजी मार ली है।

उन्होंने कहा, ‘मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। हालांकि महाभारत को पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए जाना जाता है लेकिन जीवन के कई सबक हमें महाभारत से मिले हैं, ज्यादातर उनके पुरुषों से, इसलिए इस नए दृष्टिकोण के साथ समझना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा। ‘महाभारत’ की पूरी कहानी द्रौपदी के ईद-गिर्द घूमती नजर आएगी। ऐसे में दीपिका इस किरदार की अहमियत और लोकप्रियता के बलबूते निर्माता बनने की पहल कर चुकी हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी शनिवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए 'चेंज विदइन' थीम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स समेत फिल्म निर्माता शामिल हुए। इस इवेंट में शाहरुख खान, आमिर खान, आनंद एल राय, कंगना रनौत, एकता कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम जैसे कई स्टार्स शामिल हुए। इसी इवेंट का एक वीडियो पीएम मोदी ने ट्वीट किया है जिसमें कंगना नजर आ रही हैं। कंगना, वीडियो में पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करती नजर आ रही हैं। साथ ही इंडस्ट्री के प्रति पीएम मोदी की सोच की तारीफ भी करती दिखाई दे रही हैं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'गांधीजी सादगी के पर्याय हैं...उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं'। वहीं कार्यक्रम में मौजूद आमिर खान ने कहा, 'मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए प्रधानमंत्री जी की तारीफ करना चाहूंगा। एक क्रिएटिव व्यबक्ति के तौर पर हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकेंगे। मैं प्रधानमंत्री को आश्वएस्त‍ करना चाहूंगा कि हम इस दिशा में और प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस बायोपिक में परिणीति चोपड़ा सायना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सायना ने परिणीति चोपड़ा को उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा था, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एकदम परफेक्ट हैं। अमोल गुप्ते सर और उनकी टीम ने मुझे वह सब दिया, जिसकी इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे जरुरत थी।

वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों ने मुझे इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी। सायना के बारे में सारी जानकारी मुझे बेहद बारीकी से बताई गई। मैं इस फिल्म को लेकर खुश हूं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं। नेहवाल ने ट्वीट में लिखा, “इस साझा यात्रा का बेसब्री से इंतजार है। सायना नेहवाल बायोपिक के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।” इस पोस्ट के साथ सायना ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें परिणीति ने शटल कॉक पकड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा ने भी इस फिल्म की तैयारी को लेकर एक ट्वीट किया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की चर्चित सूफी गायिका शाजिया खश्क ने गायिकी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। दमादम मस्त कलंदर, दाने पे दाना जैसे मशहूर गानों को अपनी आवाज देने वाली शाजिया ने कहा कि वह अब शोबिज छोड़ रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से रविवार को यह जानकारी मिली। शाजिया ने कहा कि उन्होंने गायिकी छोड़ने का फैसला किया। वह अब अपनी जिंदगी पूरी तरह से इस्लामी शिक्षा के अनुरूप जीना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि मैं फैसला कर चुकी हूं। मुझे अब अपनी बाकी की जिंदगी इस्लाम की सेवा में बितानी है। उन्होंने अब तक उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके ताजा फैसले का भी प्रशंसक समर्थन करेंगे। वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगी और शोबिज में वापस कदम नहीं रखेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख