ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: अभिनेता पूरब कोहली का कहना है कि वह ‘रॉक अॉन’ के सीक्वल में काम करने के लिए काफी उत्सुक थे, क्योंकि यह फिल्म उनके करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म थी। पूरब ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी, वहीं बड़े पर्दे पर निभाए बहुत से किरदारों के लिए उन्हें सराहना भी मिलती रही है। 2008 में आई फरहान अख्तर अभिनीत इस फिल्म से उनके करियर को एक अलग मुकाम हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि इस फिल्म का एक सीक्वल जरूर बनना चाहिए। पूरब ने कहा, ‘मैं अपने निजी स्वार्थ के लिए हमेशा चाहता था कि ‘रॉक ऑन 2’ बने। ‘एयरलिफ्ट’ से पहले ‘रॉक ऑन’ मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म थी और उसके बाद ही मेरे करियर में एक ठहराव आया। मैं हर तरह से उम्मीद कर रहा था कि ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल बने, ताकि जो चिंगारी 2008 में आरंभ हुई थी, उसे एक बार फिर सुलगाया जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, मैं सीक्वल के पक्ष में था। वह एक बेहतरीन फिल्म थी, जिसका सीक्वल बनना ही चाहिए था। हमने ‘मैजिक’ को एक नए सफर पर छोड़ दिया था, तो आठ साल बाद..अब बिलकुल सही समय है, जब एक बार फिर हम उस कहानी की ओर जाएं और देखें कि अब चीजें क्या मोड़ लेती हैं।’ ‘रॉक ऑन’ में अभिनेता पूरब कोहली, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर, ल्यूक केनी थे, जिन्होंने मुंबई के एक बैंड ‘मैजिक’ के सदस्यों का किरदार निभाया था। पूरब ने फिल्म में केदार जावेरी का उर्फ केडी का किरदार निभाया था, जो बैंड में ड्रमर था। पूरब ने कहा, ‘यह साल, बेहतरीन रहा है। मैं फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के अलावा, टीवी श्रृंखली ‘पीओडब्लयू’ की शूटिंग भी कर रहा हूं। यह मेरे करियर का रोमांचक दौर है।’ ‘रॉक ऑन2’ का निर्माण फरहान अख्तर की ‘एक्सल एंटरटेंमेट’ ने किया है, जो आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।

दुबई: अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने इच्छा जाहिर कि है कि वह पुराने दोस्त और सहयोगी अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम करना चाहेंगे। शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले से इतर लोकसभा सांसद ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम अपने दर्शकों को जल्द ही दोस्ताना 2 देंगे।’ अपनी जीवनी के लेखक भारती एस प्रधान और प्रकाशक के साथ सिन्हा ने अपने जीवन, सिनेमा, राजनीति, अपने सपने और भारत के लिए अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की। प्रधान ने सिन्हा की जीवनी पेश की और कहा कि इस किताब में ड्रामा, जुनून और दृढ़ता है। यह एक अच्छी बॉलीवुड फिल्म है। सात साल और 200 से ज्यादा टैप की गई बातचीत इसे बनाने में लगी। सिन्हा ने भारतीय सिनेमा में शामिल होने और फिर राजनीति में आने के अपने मकसद के बारे में बताया और कहा कि वह देश के प्रति एक जिम्मेदारी महसूस करते हैं जिसने उन्हें कामयाबी, प्यार और सम्मान दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद से कहता हूं कि अगर अच्छे लोग जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो वे तैयार रहें कि बुरे लोग उन पर हुकूमत करेंगे।’ उन्होंने बताया कि वह परिवार और दोस्तों की बार-बार की चेतावनी को नजरअंदाज करके राजनीति में आए हैं।

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के रिलीज पर किसी विरोध को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी है। पिछले महीने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को इस फिल्म में फवाद खान के होने को लेकर इसके रिलीज के बाद भी कई वर्गों के विरोधों का सामना करना पड़ा था। फिर बाद में इस फिल्म के निर्माताओं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच समझौता होने के बाद रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जब फरहान से ‘रईस’ के रिलीज में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है, इसलिए इससे अलग कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।’ ‘रईस’ में शाहरख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बने तनाव के बीच फिल्म बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मिलने के लिए आज जम्मू के फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने पाक फायरिंग में शहीद जवान गुरनाम सिंह, जितेंद्र कुमार और सुशील कुमार को श्रदांजिल दी। साथ ही जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय के पडांल में पहुंचते ही 'भारत माता की जय' के नारे गुंजने लगे और जवान तिंरगा लहराने लगे। अक्षय ने कहा कि वो खुद को भाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं, जो उन्‍हें सैनिकों से मिलने का मौका मिला है। अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर उन्‍हें रीयल हीरो बताया। उन्‍होंने कहा, 'मैं फिल्मों का हीरो हूं, आप रियल हीरो हैं। मैंने खुद को हमेशा एक रील हीरो (फिल्‍म का हीरो) कहा है। देश के असली हीरो तो आपलोग हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख