नई दिल्ली: अपनी फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता आमिर खान ने सलमान खान के 'रेप' वाले बयान पर कहा कि सलमान का यह बयान असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। आमिर कहा, ‘जिस वक्त सलमान ने यह बयान दिया तब मैं वहां नहीं था। मैं सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ रहा हूं जिसमें सलमान का नाम लेते हुए लिखा गया है कि उन्हें रेप पीड़ित महिला से अपनी तुलना की है। मेरे अनुसार से ऐसा बयान असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है।’ आमिर से जब पूछा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें सलाह देने वाला कौन होता हूं?’ गौरतलब है सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर दिए साक्षात्कार में कहा था कि शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था, क्योंकि वे सीधे नहीं चल पाते थे। सलमान कहा था, ‘उन 6 घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे भारी वजन वाले व्यक्ति को उठाना पड़ता था। यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि अगर मुझे किसी को उठाना होता था तो, मुझे उसी 120 किलोग्राम के वजन वाले व्यक्ति को 10 विभिन्न तरह के तरीकों से 10 बार उठाना पड़ता था। और कई बार गिरा दिया गया।’ सलमान कहा था, ‘रिंग में होने वाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के कार्य को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है।
जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था। मैं सीधी तरह से खड़े होकर नहीं चल सकता था। मैं भोजन करता था और फिर सीधे ट्रेनिंग के लिए चला जाता था। ट्रेनिंग नहीं रूक सकता था।’