ताज़ा खबरें

मुंबई: 'उड़ता पंजाब’ की पिछले सप्ताह आधिकारिक रिलीज से पहले अवैध तरीके से फिल्म को ‘अपलोड’ करने के मामले में दिल्ली के एक शख्स को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार को मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में बुधवार को तलब किया गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच करने वाले अधिकारियों ने पाया है कि सेंसर बोर्ड की मूल कॉपी ‘चोरी’ हुई और इसके बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अधिकारी ने पहले कहा था कि कुमार को दिल्ली में पकड़ा गया लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि लीक हुई फिल्म के मामले में आरंभिक जांच और वेबसाइट के मालिक का पता लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस की एक टीम के दिल्ली जाने के बाद उसे तलब किया गया था। फिल्म निर्माता फैंटम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (कानूनी) सत्यजीत मुखर्जी ने इंटरनेट पर फिल्म को अवैध तरीके से अपलोड करने को लेकर 15 जून को साइबर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख