मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दरियादिली जग जाहिर है। अभी हाल ही में महानायक ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सामने आए थे। जिसकी लोगों ने खूब तारिफें की थीं। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी वाइफ जया बच्चन के साथ किसानों और शहीद सैनिकों की मदद के लिए सामने आएं हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ-जया की कुछ तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ-जया की कुछ तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों में जया बच्चन किसानों और शहीद परिवारों को धन राशि देते हुए नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ऐलान था कि वो 200 किसानों का करोड़ों का लोन चुकाएंगे और शहीद सैनिकों के परिवार को भी रुपए के साथ मदद देंगे। आपको बता दें कि बिग बी को महाराष्ट्र सरकार ने शहीद परिवारों और किसानों की ठोस सूची दी थी। बीग बी ने सभी शहीद परिवारों और किसानों को अपने घर पर बुलाया। अपने वादे के अनुसार उन्हें चेक और एनओसी सौंप दिए। अमिताभ-जया ने अपने वादे को पुरा किया। बता दें कि अमिताभ ने महाराष्ट्र के 360 किसानों को 2.03 करोड़ रुपये दिए हैं। ताकि किसान आत्महत्या करना बंद कर दें।
वहीं राज्य के 44 शहीद परिवारों को 2.20 करोड़ रुपये दिए।
आपको बता दें कि एक बार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग कर थे। वह शूटिंग आंध्रप्रदेश के विजाग में हो रही थी। तभी उन्हें पता चला की वहां के किसान मात्र 30 से 40 हजार रुपए के कर्ज के चलते आत्महत्या कर रहे है। बस यही बात बिग बी को खल गई और उन्होंने वादा किया कि वह गरीब किसानों और शहीद परिवारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।