ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर के मिलागोस में हुई ‘मिस टीन अर्थ’ प्रतियोगिता में बिहार की भावना जैन ने मिस टीन अर्थ फायर 2018 का खिताब जीत कर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। भावना अब ग्लोबल वार्मिग, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक संसाधनों के प्रभावी इस्तेमाल और माहौल में गर्मी फैलाने वाले गैजेट्स के संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए टीनएज एंबेसेडर बनेंगी। भावना जैन ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है। उन्‍होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी परिवार ने मेरा मनोबल बनाए रखा और सहायता की। इससे मेरी इच्छाशक्ति भी बनी रही। शायद यही वजह है कि आज मुझे इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल हुई है।

इस प्रतियोगिता में जहां अरूबा ने मिस टीन अर्थ का खिताब जीता वहीं भारत, ब्राजील और प्यूर्तो रीको को क्रमश: मिस टीन अर्थ-फायर, एयर और वॉटर का पुरस्कार मिला। कैंसर के मरीजों की देखभाल में जुटे स्टाफ और कैंसर मरीजों की सेवा में जुटे समुदाय के प्रति संवेदना और चिंता जताने के चलते भारतीय प्रतियोगी भावना जैन को मिस टीन अर्थ चैरिटी का भी पुरस्कार मिला।

इसके अलावा भावना ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम और फोटोजेनिक में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। मिस टीन अर्थ 2018 प्रतियोगिता के लिए भावना का चयन टीन इंडिया प्रॉडक्शंस ने किया था, जिसकी नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर हैं। आपको बता दें कि मिस टीन अर्थ 2018 कांटेस्ट के लिए भावना का चयन टीन इंडिया प्रॉडक्शंस ने किया था, जिसकी नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर हैं।

इस दौरान नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर ने कहा कि मैं गर्व से फूली नहीं समा रही हूं कि भावना ने जीत हासिल कर ली है और भारत के लिए यह शानदार गौरव हासिल किया है। वह अब अर्थ एलिमेंटल ब्यूटी क्वीन बनेंगी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख