नई दिल्ली: 19वें आईफा अवॉर्ड्स (आईफा 2018) का रंगारंग आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित सियाम निर्मित थिएटर में धूमधाम से रविवार रात किया था। एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने आईफा में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। 'बरेली की बर्फी', 'हिंदी मीडियम', 'न्यूटन' और 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' जैसी फिल्म बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट की गई थी, लेकिन एक हाउसवाइफ से मुंबई की प्रसिद्ध आर जे बनने की कहानी को दर्शाती फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने बेस्ट पिक्चर का खिताब अपने नाम किया।
न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जंग लड़ रहे अभिनेता इरफान खान आईफा में बेस्ट एक्टर चुने गए। उन्होंने यह अवॉर्ड फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए जीता। बेस्ट एक्टर कैटेगरी में रणबीर कपूर (जग्गा जासूस), आदिल हुसैन (मुक्ति भवन), राजकुमार राव (न्यूटन), अक्षय कुमार (टॉयलेट एक प्रेम कथा) नॉमिनेट किए गए थे, लेकिन बाजी इरफान खान ने मारी। इरफान सेरेमनी में नहीं पहुंचे, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने यह अवॉर्ड उनके एवज में लिया। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया। उनके पति बोनी कपूर ने यह अवॉर्ड लिया।
बता दें, इस साल फरवरी में श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था। श्रीदेवी के अलावा बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब के लिए आलिया भट्ट (बद्रीनाथ की दुल्हनिया), जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार), भूमि पेडनेकर (शुभ मंगल सावधान) और विद्या बालन (तुम्हारी सुलु) का नाम नॉमिनेट हुआ था। इरफान खान स्टारर 'हिंदी मीडियम' ने बेस्ट एक्टर के अलावा बेस्ट डायरेक्टर की ट्रॉफी अपने नाम की।
आईफा में 'हिंदी मीडियम' के लिए निर्देशन साकेत चौधरी ने अवॉर्ड जीता। जबकि राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'न्यूटन' के लिए डायरेक्टर मसुकर को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला। फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की एक्ट्रेस मेहर विज ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब दिया गया।