नई दिल्ली: पनामा पेपर केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर शिकंजा को लेकर जल्द ही समन भेज सकती है। पिछले साल पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का डेटा लीक हो गया था। इसमें भारत समेत दुनिया के बहुत सारे लोगों का नाम शामिल था।
पनामा पेपर कांड में जिन लोगों के नाम आए थे, उनपर आरोप थे कि उन्होंने विदेशों में धन छिपाया और सरकार के टैक्स की चोरी की। हालांकि, अमिताभ बच्चन इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर 2004 के बाद से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में पूरी रिपोर्ट देने को कहा था।
उन्होंने कहा कि बच्चन परिवार की ओर से नोटिस का जवाब प्रवर्तन निदेशालय को मिल गया है। प्रवर्तन निदेशालय अब इन जवाबों की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चन परिवार की ओर से जवाब मिल गया है, जल्द उन्हें जांच के तहत समन सम्मन किया जा सकता है।
बता दें कि इस केस की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है।