मुंबई: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जहां सबने गणेश जी का स्वागत किया, वहीं रानी मुखर्जी के घर पुलिस आने की तैयारी में है। दरअसल, कुछ समय पहले रानी के घर बीएमसी ने नोटिस भेजा था। रानी को ये नोटिस उनके जुहू स्थित बंगला कृष्णाराम में अवैध तरीके से हो रहे कंस्ट्रक्शन के चलते भेजा गया था। कुछ एक्टिविस्ट की बातचीत के मुताबिक रानी ने अपने बंगले में कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए साल 2014 में बीएमसी से मंजूरी ली थी जिस की वैलिडिटी नवंबर 2015 तक ही थी। लेकिन फिर भी पिछले तीन सालों से रानी के बंगलों का काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीएमसी ऑफिशियल्स ने रानी के घर विजिट भी किया था, लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया था। अब यही लोग फिर 30 अगस्त को वहां जाएंगे, लेकिन इस बार उनके साथ पुलिस भी होगी।
इस मामले में रानी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि उन्होंने सीसी रिन्यू करवा लिया था और बंगले की हाइट भी अप्रूव्ड प्लान के मुताबिक ही रखी गई है।