ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' के प्रीमियर के लिए दो स्क्रीनिंग रखी गईं। एक मुंबई में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए और दूसरी स्क्रीनिंग उसी वेन्यू पर शाम सात बजे रखी गई। फिल्म के प्रीमियर की रेड कार्पेट पर सारे क्रिकेटर मौजूद थे। प्रीमियर पर पूरी इंडि‍यन टीम की मौजूदगी से स्टेडियम का अहसास हो रहा था। प्रीमियर के वेन्यू को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया था। प्रीमियर में सचिन अपनी पत्नी अंजली और भाई अजीत के साथ पहुंची। इस दौरान उनके बच्चे अर्जुन और सारा भी नजर आए। फिल्म के प्रीमियर के बाद युवराज सिंह ने कहा, यह बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। फिल्म देखकर मुझे वर्ल्ड कप की याद आ गई। सचिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, फिल्म बहुत स्पेशल और मोटिवेशनल है। कैसे सचिन की जर्नी शुरू हुई और कैसे वो यहां तक पहुंचे ये देखना दिलचस्प रहा। सचिन तेंदुलकर का विश्वकप जीतने का सपना पूरा करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, सचिन की लाइफ को पर्दे पर देखना काफी शानदार रहा, उन्हें इस फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख