ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: एडिलेड टी-20 में सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। रैना ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मैच शुरू होने से पहले रैना को एक हजार रन पूरे करने के लिए 17 रन की दरकार थी, जो उन्होंने 41 रन की पारी से पूरी कर ली। रैना ने 41 रन की पारी में 3 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रैना के नाम अब 47 मैचों में 1024 रन हो गए हैं। रैना ने 133.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ये रन बटोरे हैं। उनके खाते में एक शतक और 3 अर्द्धशतक हैं।

रैना से पहले विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1,000 से ज़्यादा रन बना चुके हैं। इस मैच में टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोला। कोहली ने 55 गेंद पर नाबाद 90 रन की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने 9 चौके और दो छक्का लगाया। कोहली के 31 मैचों में 1106 रन हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में रैना और विराट के अलावा युवराज सिंह के 41 मैच में 968 रन हैं। रोहित शर्मा के 45 मैच में 898 रन हैं, जबकि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम 53 मैच में 885 रन हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख