ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

नई दिल्ली: आलोचनाओं से घिरे भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज (बुधवार) भारतीय मूल की ब्रिटिश हाकी खिलाड़ी द्वारा लगाये गये कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया कि हालांकि वह उसे जानते हैं लेकिन उनकी मंगनी नहीं हुई जैसा इस महिला खिलाड़ी ने दावा किया है। इस 21 वर्षीय महिला ने लुधियाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की जिसमें उसने दावा किया कि चार साल पहले उसकी सरदार से सगाई हो गयी थी। उसने आरोप लगाया कि सरदार ने उसे ‘मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक’ रूप से प्रताड़ित किया। सरदार ने कहा, ‘‘मैं उसे जानता हूं लेकिन यह कहना गलत होगा कि मैंने उसका शोषण किया। ’’

इस महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सरदार ने पिछले साल उन्हें गर्भपात कराने के लिये भी मजबूर किया जबकि वह ऐसा नहीं करना चाहती थीं और बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया। सरदार ने कहा कि ये गंभीर आरोप हैं और वह सही समय पर इसका जवाब देंगे क्योंकि इस समय वह मौजूदा हाकी इंडिया लीग पर ही ध्यान लगा रहे हैं जिसमें वह जेपी पंजाब वारियर्स की टीम के कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मेरा पूरा ध्यान मौजूदा एचआईएल पर लगा है। बीती रात के मैच के बाद मुझे आरोपों के बारे में पता चला। कल भी मेरा मैच है। यह गंभीर आरोप है। मैं रिपोर्ट देखूंगा और अपने वकील से सलाह लूंगा। मैं सारे सवालों का जवाब दूंगा लेकिन मुझे कुछ समय चाहिए। ’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख