ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। भारत लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यह टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह हार दक्षिण अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी। सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए। उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए।

कोलकाता: विराट कोहली ने अपने अपने बर्थडे के दिन वो कमाल कर दिखाया जिसका इंतजार पूरा वर्ल्ड क्रिकेट कर रहा था. कोहली ने साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए थे। अब कोहली के नाम भी वनडे में 49वां शतक दर्ज हो गया है। अब एक शतक लगाने के साथ ही कोहली तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

बता दें कि सचिन ने वनडे करियर में 463 मैच खेलकर कुल 49 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी। वहीं, कोहली ने 289वें मैच में 49 शतक लगाकर धमाका कर दिया। अब कोहली वनडे में सचिन के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस खास रिकॉर्ड के अलावा कोहली वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ऐसा कर कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया है। संगाकारा ने 1532 रन वनडे वर्ल्ड कप में बनाए थे। अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं।

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम औपचारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया है। अब इंग्लैंड के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाना भी मुश्किल होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन 71 रन और कैमरून ग्रीन 47 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। अंत में एडम जैम्पा ने 29 रन बनाए। इंग्लैडं के लिए क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए। मार्क वुड और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले। डेविड विली और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

287 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेविड मलान ने 50 और मोईन अली ने 42 रन का योगदान दिया।

बंगलूरू: फखर जमान की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर बौना लग रहा था। हालांकि, बारिश ने भी पाकिस्तान की मुश्किलों को आसान कर दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से शिकस्त दी। टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग कर न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी में बारिश ने 2 बार दखल दिया।

दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 25.3 ओवर तक पाकिस्तान को एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने थे, लेकिन उसका स्कोर 200 रन था। इस वजह से पाकिस्तान को 21 रन से जीत मिली। बता दें कि डकवर्थ लुईस मेथड हर गेंद पर बदलता रहता है और विकेट के अनुसार चलता है।

402 के रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान दूसरे ओवर में पहला विकेट अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गंवा दिया, जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख