ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बंगलूरू: फखर जमान की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर बौना लग रहा था। हालांकि, बारिश ने भी पाकिस्तान की मुश्किलों को आसान कर दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से शिकस्त दी। टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग कर न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी में बारिश ने 2 बार दखल दिया।

दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 25.3 ओवर तक पाकिस्तान को एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने थे, लेकिन उसका स्कोर 200 रन था। इस वजह से पाकिस्तान को 21 रन से जीत मिली। बता दें कि डकवर्थ लुईस मेथड हर गेंद पर बदलता रहता है और विकेट के अनुसार चलता है।

402 के रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान दूसरे ओवर में पहला विकेट अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गंवा दिया, जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद दूसरे ओपनर फखर जमान और बाबर आज़म ने मिलकर ऐसी पारी खेलनी शुरू कीं, जिसका किसी भी कीवी गेंदबाज़ के पास जवाब नहीं था। जहां एक ओर फखर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे, तो बाबर आज़म बखूबी उन्हें एंकर कर रहे थे।

तेज़ रन गति से आगे बढ़ रही पाकिस्तान को पहले 22वें ओवर में बारिश ने परेशान किया। फिर कुछ देर बाद खेल शुरू हुआ और पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट दिया गया। यानि अगले 19.3 ओवर में पाक टीम को 182 रन स्कोर करने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी कुछ देर ही चल सकी और 26वें ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी।

इस दौरान पाकिस्तान टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 200 रनों के स्कोर पर पहुंच गई थी। टीम के ओपनर फखर जमान 155.56 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 126* रनों के स्कोर पर पहुंच चुके थे। इस दौरान फखर ने 8 चौके और 11 लंबे एवं दर्शनीय छक्के लगा लिए थे। वहीं कप्तान बाबर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 63 गेंदों में 66* स्कोर पर पहुंच चुके थे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख