ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में अब से कुछ ही देर में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत शुरू होने वाली है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम पिछले दो दशकों में भारत पर हावी रही है। लेकिन वर्तमान में टीम इंडिया बेहद दमदार अंदाज में क्रिकेट खेल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में आज के सेमीफाइनल मुकाबले में इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। दोनों ही टीमें मजबूत हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स अलग-अलग टीमों की जीत के दावे कर रहे हैं। यहां हम इन दोनों टीमों के मजबूत पक्ष और कमजोर कड़ी का विश्लेषण लाए हैं, आप खुद हार-जीत के नतीजे का पूर्वानुमान लगा सकते हैं।

टीम इंडिया का मजबूत पक्ष

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसका हर खिलाड़ी फॉर्म में है। हर बल्लेबाज रन बना रहा है और हर गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी के साथ विकेट भी निकाल रहा है। भारतीय टीम इतनी शक्तिशाली पहले कभी भी नजर नहीं आई है। रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देती है।

नई दिल्ली: 2023 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर एक नियम भारतीय फैंस को खुश करने वाला है। दरअसल, अगर बारिश की वजह से भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो भारत ने बाजी मारी थी। हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को टक्कर दी। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।

सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे

बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। यानि अगर भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दिन 15 सितंबर को बारिश होती है तो फिर मुकाबला 16 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।

बंगलूरू: भारत ने ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। टीम इंडिया अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में उतरेगी। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। टीम इंडिया के अंक तालिका में 18 अंक हैं। वह ग्रुप राउंड में अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने विश्व कप का समापत ग्रुप में सबसे नीचे 10वें स्थान के साथ किया। उसे नौ मैचों में दो जीत मिली। सात मुकाबलों में नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद नीदरलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेगा।

बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। इंडिया ने दिवाली के दिन प्रशंसकों को जीत का तोहफा दिया। भारत ने 2003 विश्व कप में लगातार आठ मैच जीते थे।

कोलकाता: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड का सफर खत्म हो चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया और अंत में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

वहीं, 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के ईडन गार्ड्ंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

पाकिस्तान 93 रन से हारा

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख