ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पुणे: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम महज 167 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस दिखे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे। नतीजतन, कीवी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

वहीं, इस जीत के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है। अब साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं। साउथ अफ्रीकी टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम के 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है। भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं। इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है।

न्यूजीलैंड के सामने 358 रनों का लक्ष्य

बहरहाल, साउथ अफ्रीकी-न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे। कीवी टीम को पहला झटका 8 रनों के स्कोर पर लगा। ड्वेन कॉनवे महज 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...

ग्लेन फिलिप्ल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. ग्लेन फिलिप्ल ने 50 गेंदों पर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े। ओपनर विल यंग ने 37 गेंदों पर 33 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पारी की शुरूआत से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज शानदार लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहे। वहीं, कीवी बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे।

ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो केशव महाराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। केशव महाराज ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। मार्को यॉन्सेन को 3 कामयाबी मिली। गैराल्ड कोट्जे ने 2 विकेट अपने नाम किया। कगीसो रबाडा ने कप्तान टॉम लेथम का विकेट झटका।

क्विंटन डी कॉक और वान डैर डुसैन ने बनाया शतक

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और वान डैर डुसैन ने शतकीय पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। जबकि वान डैर डुसैन 118 गेंदों पर 133 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जबकि ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशम को 1-1 कामयाबी नहीं मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख