ताज़ा खबरें
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: 2023 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर एक नियम भारतीय फैंस को खुश करने वाला है। दरअसल, अगर बारिश की वजह से भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो भारत ने बाजी मारी थी। हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को टक्कर दी। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।

सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे

बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। यानि अगर भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दिन 15 सितंबर को बारिश होती है तो फिर मुकाबला 16 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे है। वहीं 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।

रिजर्व डे पर भी हुई बारिश और रद्द हुआ मैच तो...

अगर 15 और 16 नवंबर दोनों दिन बारिश होती है और भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। दरअसल, आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होगा तो लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इस तरह अगर भारत का मैच रद्द हुआ, तो वो फाइनल में जाएगा, क्योंकि अंक तालिका में टीम इंडिया शीर्ष पर रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख