ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी की शुरुआत शानदार हुई थी। हालांकि, कप्तान स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन बना सकी।

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। दूसरा विकेट 110 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। शेफाली ने अर्धशतक बनाया। एलिस कैप्सी ने 46 रन की पारी खेली। सोफी डिवाइन और नदिनी को दो-दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 43 गेंद पर ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए मंधाना और सोफी डिवाइन (23) के बीच 8.3 ओवर में 77 रन की साझेदारी हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच आरसीबी की जेब में है लेकिन लगातार अंतरराल पर विकेट गिरते रहे।

बेंगलुरु: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। उसने बुधवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। गत विजेता मुंबई को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है। यूपी के इस जीत के साथ ही तीन मैच में दो अंक हो गए। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट -0.357 है। दूसरी ओर, मुंबई के तीन मैच में चार अंक है। उसका नेट रनरेट गिरकर -0.182 पर आ गया है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन बोर्ड पर लगाए। हेली मैथ्यूज ने 55 रन की पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 28 रन का योगदान दिया। यूपी के पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

यूपी की टीम ने 16.3 ओवर में 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अपने तीसरे मुकाबले में युपी ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 सीजन के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है। कुछ सितारों पर गाज गिरी है, तो कुछ नए खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है। बता दें कि बीसीसीआई हर साल चार कैटेगिरी में खिलाड़ियों को अनुबंध प्रदान करता है और यह नया अनुबंध 1 अक्टूबर साल 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, तो वहीं कुछ सितारा खिलाड़ियों पर गाज भी गिरी है। पिछले कुछ दिनों से घरेलू क्रिकेट में न खेलने को लेकर विवादों में रहे इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बोर्ड ने अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कुल मिलाकर बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को अनुबंध प्रदान किया है। इसके तहत 'ए प्लस' कैटेगिरी में चार, ए कैटेगिरी में छह, बी कैटेगिरी में पांच और सी कैटेगिरी में 15 खिलाड़ियों को अनुबंध में जगह दी गई है।

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात जाएंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। उसने सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को हराया था। इस जीत के साथ ही आरसीबी के दो मैच में चार अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस ने हराया था।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए। आरसीबी ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और 27 चौके लगाए। मंधाना की पारी में एक छक्का भी शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख