ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बेंगलुरु: आशा शोभना के पांच विकटों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन के अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऋचा घोष और सब्बिनेनी मेघना की अर्द्धशतीय पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 38 रनों की पारी खेली। यूपी वॉरियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन टीम यह नहीं बना पाई और मुकाबला हार गई। आशा शोभना ने मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। इसी के साथ वह डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 157 रन लगाए हैं। टीम की ओर से ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, मेघना ने 53 रन का योगदान दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने यूपी की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में ही एलिस हीली आउट हो गई। इसके बाद शोभना ने एक ओवर में दो विकेट लेकर यूपी की पारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, बाद में एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूपी की कमर ही तोड़ दी। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख