बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी की शुरुआत शानदार हुई थी। हालांकि, कप्तान स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन बना सकी।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। दूसरा विकेट 110 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। शेफाली ने अर्धशतक बनाया। एलिस कैप्सी ने 46 रन की पारी खेली। सोफी डिवाइन और नदिनी को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 43 गेंद पर ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए मंधाना और सोफी डिवाइन (23) के बीच 8.3 ओवर में 77 रन की साझेदारी हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच आरसीबी की जेब में है लेकिन लगातार अंतरराल पर विकेट गिरते रहे।
जेस जोनासेन ने तीन विकेट लेकर मैच का रूख बदल दिया। दिल्ली की पारी के आखिरी दो ओवर में पांच विकेट गिरे।