बेंगलुरु: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। उसने बुधवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। गत विजेता मुंबई को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है। यूपी के इस जीत के साथ ही तीन मैच में दो अंक हो गए। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट -0.357 है। दूसरी ओर, मुंबई के तीन मैच में चार अंक है। उसका नेट रनरेट गिरकर -0.182 पर आ गया है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन बोर्ड पर लगाए। हेली मैथ्यूज ने 55 रन की पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 28 रन का योगदान दिया। यूपी के पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
यूपी की टीम ने 16.3 ओवर में 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अपने तीसरे मुकाबले में युपी ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
मुंबई की यह पहली हार है। यूपी की तरफ से किरन नवगिरे ने अर्धशतक जड़ा। ग्रेस हैरिस (38) और दीप्ति शर्मा (27) रन बनाकर नाबाद रहीं। वोंग को दो विकेट मिले।