ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वेलिंगटन: नाथन लियोन (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 172 रन के विशाल अंतर से मात दी। न्‍यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 369 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 196 रन पर ऑलआउट हुई।

लियोन की फिरकी का चला जादू

बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और 383 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम ने पहली पारी के आधार पर 204 रन की बढ़त हासिल की। फिर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 164 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह कीवी टीम को 369 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसका पीछा करते हुए वो 196 रन पर सिमटी।

न्‍यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी 111/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। रचिन रवींद्र (59) और डैरिल मिचेल (38) ने स्‍कोर में 15 रन जोड़े ही थे कि लियोन ने न्‍यूजीलैंड को दो झटके दिए।

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मैच में कप्तान हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया। आरसीबी से मिले 132 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 15.1 ओवर में हासिल किया।

मुंबई की ओर से एमेलिया केर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 15 गेंदों पर 31 रन कूटे।

इससे पहले, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 131 रन लगाए। बैंगलोर की ओर से एलिस पैरी ने शानदार बैटिंग करते हुए 44 रन कूटे। हालांकि, उन्हें बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका। गेंदबाजी में मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट और पूजा ने दो-दो विकेट झटके।

आरसीबी के खिलाफ मुंबई की ये इस सीजन में पहली जीत है। इससे पहले पिछले सीजन में मुंबई ने आरसीबी को दो बार हराया था।

नई दिल्‍ली: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति ने संन्‍यास लेने का फैसला लिया है। उन्‍होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्‍ली से बीजेपी सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची आज जारी कर सकती है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस बार कई मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है।

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा, "मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है... मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, जय हिन्द!"

भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है।

बेंगलुरु: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में शुक्रवार को गुजरात जॉयंट्स को छह विकेट से शिकस्त दी। यूपी वॉरियर्स ने गुजरात की टीम को पांच विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यूपी वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 33 गेंद में नाबाद 60 रन जबकि कप्तान एलिसा हीली ने 21 गेंद में 33 रन बनाये। यूपी वॉरियर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। गुजरात की टीम की यह तीन मैचों तीसरी हार है।

गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन का लक्ष्य थमाया था। इस मुकाबले में गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं लौरा और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान 18 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, लौरा ने चार चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख