ओडेंसे: रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को गुरुवार को यहां महिला एकल में जापान की सयाका सातो के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। सिंधू को एक घंटा और पांच मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सातो के खिलाफ 13-21, 23-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ओलिंपिक के बाद यह सिंधु की पहली प्रतियोगिता थी। भारत के लिए आज का दिन खराब रहा क्योंकि अजय जयराम और एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा। जयराम को चीन के शी युकी के खिलाफ 21-23, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि प्रणय को शीर्ष वरीय मलेशिया के लीग चोंग वेई ने 21-10, 22-20 से हराया।