कोलंबो: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में शानदार 41 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। भारतीय टीम इस मैच में 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में एक बार फिर से कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में हार के साथ श्रीलंका की वनडे में चली आ रही लगातार 13 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया।
श्रीलंका की टीम जब इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर पथुम निसांका के रूप में लगा जो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद 25 के स्कोर पर टीम ने अपना दूसरा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गंवा दिया।
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम को इस मुकाबले में तीसरा झटका 25 के ही स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने के रूप में दिया। पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन था।
श्रीलंका ने 99 के स्कोर तक गंवा दिए अपने 6 विकेट
इस मुकाबले में शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद समराविक्रमा और असलंका ने श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। इस खतरनाक होती जोड़ी को कुलदीप यादव ने उस समय तोड़ा जब समराविक्रमा एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। श्रीलंका ने 68 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया।
भारतीय टीम ने इसके बाद श्रीलंका का पांचवां विकेट भी जल्द हासिल करते हुए चरिथ असलंका को पवेलियन भेजा जिनका विकेट भी कुलदीप यादव ने हासिल किया। 99 के स्कोर पर श्रीलंका को छठा झटका कप्तान दसुन शनाका के रूप में लगा और यहां से उनके लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा हो गया था।