लाहौर: एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए और सात विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 64 और शाकिब अल हसन ने 53 रन का योगदान दिया। नईम ने 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बांग्लादेश (प्लेइंग XI): मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद