ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

फ्लोरिडा: भारत ने शनिवार (12 अगस्त) को वेस्टइंडीज को पांच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। अब पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा। सीरीज में एक समय 0-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टी20 में शानदार तरीके से वापसी की और वेस्टइंडीज को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोका। अब टीम इंडिया की नजर अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।

मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 179 रन बनाकर मैच को जीत लिया। यशस्वी जायसवाल 51 गेंद पर 84 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने पांच गेंद पर नाबाद सात रन बनाए। यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।

यशस्वी और शुभमन ने की शतकीय साझेदारी

179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। दोनों ने पहली बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है। भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया। गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

अर्शदीप ने दिया पहला झटका

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल के पहले बल्लेबाजी के फैसले को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कायेल मेयर्स (17) को पवेलियन भेज दिया। मेयर्स चौके के प्रयास में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। इसके बाद विंडीज टीम ने तीन रन के अंतराल में अपने तीन विकेट गंवा दिए।

पूरन और पॉवेल एक-एक रन पर आउट

पावरप्ले के आखिरी छठे ओवर में अर्शदीप ने अन्य सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (18) को कुलदीप के हाथों कैच आउट कराया। फिर कुलदीप ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को आउट करके टीम को बड़ा विकेट दिलाया। पूरन एक रन ही बना पाए। यह कुलदीप के ओवर की पहली गेंद थी। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान पॉवेल (01) को भी आउट करके विंडीज टीम को चौथा झटका दिया।

हेटमायर और शाई होप ने वेस्टइंडीज को संभाला

चार विकेट गिर जाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने विस्फोटक शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। होप अर्धशतक लगाने से चूक गए और 29 गेंद पर 45 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। रोमारिया शेफर्ड और जेसन होल्डर का बल्ला नहीं चला। शेफर्ड नौ रन बनाकर अक्षर पटेल और होल्डर तीन रन पर मुकेश कुमार का शिकार बन गए।

हेटमायर और स्मिथ ने वेस्टइंडीज को 170 रन के पार पहुंचाया

123 रन के स्कोर पर सात विकेट गिरने के बाद हेटमायर को ओडेन स्मिथ का साथ मिला। दोनों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और 44 रन की साझेदारी की। हेटमायर ने 39 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों हेटमायर को कैच कराया। स्मिथ 12 गेंद पर 15 और अकील हुसैन दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

अर्शदीप और कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर्स कायेल मेयर्स और ब्रेंडन किंग के अलावा शिमरॉन हेटमायर को भी आउट किया। अर्शदीप ने चार ओवर में 38 रन दिए। कुलदीप यादव ने मध्यक्रम पर कहर बरपाते हुए दो खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिए।अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख