नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान का जिम्मा सौंपा गया है। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए चयन समिति ने यह फैसला लिया है। आयरलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय चयन समिति ने जो टीम चुनी है। उसमें आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।
पीठ की चोट से उबरने वाले भारतीय टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह सर्जरी के बाद से एनसीए में रिहैब पर थे। पिछले कुछ महीने से उनका बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हुए थे। वनडे विश्व कप और एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह अपनी लय प्राप्त करने को देखेंगे।
रिंकू सिंह को टीम में मिली जगह
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को भारतीय टीम से बुलावा आया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।