ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लंदन: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर की आखिरी गेंद में एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की। कैरी ने 50 गेंद में 28 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाकर 12 रन की मामुली बढ़त ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन का स्कोर खड़ा कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर 60 और ख्वाजा 72 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने भी 54 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 43 रन बनाए। अंत में एलेक्स कैरी ने 28 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 334 रन ही बना पाई और मैच 49 रन से हार गई। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और मोईन अली ने तीन विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

टेस्ट सीरीज के शुरुआत दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर वापसी की और चौथा मैच ड्रॉ रहा। पांचवां मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसके साथ ही संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद में बल्ले के साथ छक्का लगाया और गेंद के साथ विकेट लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख