लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा एशेज का पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 389 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर खत्म हुई थी। उन्होंने इंग्लैंड पर 12 रन की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में दूसरी पारी में इंग्लैंड की बढ़त अब तक 377 रन की हो चुकी है। फिलहाल स्टुअर्ट ब्रॉड दो रन और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर समेटने के बाद शनिवार को इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। जैक क्राउली ने बेन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। डकेट 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोर्स ने जैक क्राउली के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। क्राउली ने 76 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। कप्तान स्टोक्स 67 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रूक कुछ खास नहीं कर सके और सात रन बना सके।
इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी निभाई। रूट ने अर्धशतक जमाया, लेकिन शतक से चूक गए। वह 106 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया।
वहीं, बेयरस्टो 103 गेंदों में 11 चौके की मदद से 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोईन अली भी बल्लेबाजी के लिए आए और 38 गेंदों में चार चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स एक रन, मार्क वुड नौ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक चार विकेट लिए हैं। वहीं, टॉड मर्फी ने तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला। अभी दो दिन का खेल और बचा है। ऐसे में नतीजा आने की पूरी संभावना है। यह देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को कितने रन का लक्ष्य देता है। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से पीछे है।