ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलााफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना ली है। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। लेकिन स्टीव स्मिथ की फिफ्टी के साथ ही टॉड मर्फी की तेज पारी और कप्तान पैट कमिंस की सूझबूझ ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी। ओवल के मैदान पर दूसरे दिन स्टंप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी 295 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 12 रनों की बढ़त है।

स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के बीच 8वें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ ने 123 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया है। स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मर्फी ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने कमिंस के साथ 9वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी बनाई। मर्फी ने 39 गेंद पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इस मैच से पहले मर्फी ने प्रोफेशनल क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं मारा था। उन्होंने मार्क वुड के एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए। पैट कमिंस आखिरी विकेट के रूप में 36 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस वोक्स ने तीन जबकि मार्क वुड, जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले दिन की शुरुआती सत्र में इस सत्र में इंग्लैंड को एकमात्र सफलता मार्नुस लाबुशेन के रूप में मिली। वुड की गेंद पर स्लिप में जो रूट ने बायें हाथ से शानदार कैच लपक कर लाबुशेन की 82 गेंद में नौ रन की पारी को खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 61 रन से की। बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में टीम ने बेहद सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जगह विकेट बचाने पर जोर दिया। ख्वाजा और लाबुशेन ने 156 गेंद में 42 रन की साझेदारी की।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे सत्र की पांचवीं गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया। ख्वाजा ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ख्वाजा ने 157 गेंद की पारी में सात चौके लगाये। ब्रॉड ने इसके बाद ट्रेविस हेड (चार) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को सत्र की दूसरी सफलता दिलायी। एशेज की मौजूदा श्रृंखला में यह ब्रॉड का 20वां विकेट है। खराब लय से गुजर रहे जेम्स एंडरसन ने इसके बाद मिशेल मार्श (16) को चलता किया। मौजूदा श्रृंखला में यह एंडरसन का महज पांचवां विकेट है।

मोईन अली के चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर हैं, ऐसे में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे जो रूट के खिलाफ एलेक्स कैरी (10) ने छक्का लगाया लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी अगली गेंद पर कैरी को फिरकी में फंसा लिया। कैरी गेंद को स्टोक्स के हाथों में मार बैठे जिन्होंने टेस्ट का 100वां कैच लपका। टी ब्रेक से पहले इंग्लैंड के मिशेल स्टार्क (सात) के रूप में एक और सफलता मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख