ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

एडिलेड: भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर अपने नाम कर ली। दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेटम स्वीवर्ट ने 12वें और 45वें मिनट में गोल किए, जबकि अन्य गोल पिपा मोर्गन ने 38वें मिनट में किया।

सीरीज में अजेय बढ़त बनाई

भारत की ओर से संगीता कुमारी ने 13वें और गुरजीत कौर ने 17वें मिनट में गोल किया। आठवें नंबर की रैंकिंग वाली भारतीय टीम ने पहला मैच 2-4 से गंवाया था। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। इस साल होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ भी मैच खेलेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख