कोलकाता: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी और मैच एक रन से हार गई।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के 58 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। पूरन ने 58 रन की पारी खेली। डिकॉक ने 28 रन, मांकड़ ने 26 और आयूष बड़ोनी ने 25 रन का योगदान दिया। वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नारायण को दो-दो विकेट मिला। वहीं, कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। मैच की दूसरी पारी में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 67 रन रिंकू सिंह ने बनाए। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। अब प्लेऑफ में सिर्फ एक स्थान खाली है। जिसके लिए मुंबई और बैंगलोर में कांटे की टक्कर होगी।
अगर ये दोनों टीमें अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाती हैं, तो राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
कोलकाता और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), करन शर्मा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक, मोहसिन खान, के गौतम, रवि बिश्नोई