नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। एकतरफा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया है। एमएस धोनी की येलो आर्मी रिकॉर्ड 12वीं बार अंतिम चार में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। हालांकि, सीएसके पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी या नहीं, इसका फैसला लखनऊ और केकेआर के बीच होने वाले मैच के नतीजे से तय होगा।
चेन्नई का प्रदर्शन रहा बेमिसाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए थे। डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान वॉर्नर ने 86 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में दीपक चाहर और महेश तीक्षणा ने जमकर कहर बरपाया। दीपक ने तीन और महेश ने दो विकेट झटके। सीएसके से मिले 224 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। चेन्नई ने इस मैच को 77 रन से अपने नाम किया।
12वीं बार प्लेऑफ में चेन्नई
दिल्ली कैपिटल्स को पीटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया है। सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 12वीं बार अंतिम चार में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने 9वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया था।
दिल्ली के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि, प्लेऑफ में येलो आर्मी पहला क्वालिफायर करेगी या नहीं, इसका फैसला लखनऊ और केकेआर के बीच होने वाले मैच से होगा। लखनऊ को सीएसके से दूसरे नंबर की पोजीशन छीनने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 97 या इससे ज्यादा रनों से हराना होगा।