लखनऊ: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल के 16वें सीजन में अपने सफर की शुरुआत की है। उसने अपने होमग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया। लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है। अब तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। लखनऊ ने पिछले सीजन में दिल्ली को लगातार दो मैचों में हराया था।
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम नौ ओवर में 143 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने अंत तक संघर्ष किया। उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए। इस दौरान सात चौके लगाए। वॉर्नर को दूसरे छोर से किसी का साथ लंबे समय तक नहीं मिला। रिले रूसो ने 20 गेंद पर 30 रन, अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर 16 रन, पृथ्वी शॉ ने नौ गेंद पर 12 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
इससे पहले लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 193/6 रन बनाए और दिल्ली के सामने जीत के लिए 194 रनों का टारगेट रखा।
लखनऊ के लिए मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंद में 73 रन बनाए। मेयर्स के अलावा टीम के लिए निकोलस पूरन वे 36 व आखिर में आयुष बडोनी ने 7 गेंद में तूफानी 18 रन बनाए। वहीं पारी की आखिरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने छक्का लगाकर स्कोर को 190 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद व चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल व कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट आया।
इससे पहले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड यानि की अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया।
दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार है:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।