अहमदाबाद: शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अजेय अभियान जारी रखा। सीएसके पर उसकी ये लगातार तीसरी जीत है। अब तक गुजरात को हार नहीं मिली।
जीत के लिए 179 रनों का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा (25) और शुभमन गिल (63 रन, 36 गेंद, 6 चौकेस 3 छक्के) ने 3.5 ओवरों में 37 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, जब इंपैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (22) और हार्दिक पांड्या (8) सस्ते में आउट हुए, तो गुजरात डगमगाता हुआ दिखायी पड़ा, लेकिन एक छोर पर गिल प्रहार लगाते रहे।
एक समय गुजरात को जीतने के लिए आखिरी 4 ओवरों में 24 रन बनाने थे। दीपक चाहर ने पारी के 17वें ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए, तो जरूरी स्कोर 18 गेंदों पर 30 रन रह गया। चेन्नई की उम्मीद तब भी बनी रहीं, जब 18वें ओवर में युवा हंगारगेकर ने सात रन देकर विजय शंकर को चलता कर दिया। गुजरात को आखिरी 12 गेंदों पर जब 23 रन की दरकार थी, तो चाहर के फेंके पारी के 19वें ओवर में राशिद खान ने छक्का और चौका जड़ते हुए 15 रन लेकर सारा अंतर पूरा कर दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में 8 रन औपचारिकता भर बचे थे। इसे राहुल तेवतिया ने चार गेंद और पांच विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। कुल मिलाकर गायकवाड़ की पारी पर गिल का अंदाज भारी पड़ा और चेन्नई एक अच्छा स्कोर रहते हुए भी इसका बचाव नहीं कर सका।
पहली पाली में न्यौता पाने के बाद चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जब डेवोन कॉनवे (1) को शमी ने जल्द ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से दूसरे ओवर ऋतुराज गायकवाड़ ( 92 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) ने एक छोर पर गुजरात के बॉलरों का बुरी तरह से बैंड बजा दिया। टाइटंस के बॉलर त्राहिमाम..त्राहिमाम कर उठे। बीच-बीच में चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते जरूर रहे, लेकिन गायकवाड़ के प्रहारों ने चेन्नई की आग को बुझने नहीं दिया। ऋतुराज के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर मोईन अली (23) रन रहा। वहीं, शिवम दुबे ( 19) और एमएस धोनी (नाबाद 14) ने भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया। इससे चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 178 का मजबूत स्कोर छूने में सफल रहे। शमी, राशिद और अल्जारी ने दो-दो विकेट लिए, तो 1 विकेट लिटिल को मिला।
मैच में खेल रहीं दोनों टीमोें की वास्तविक इलेवन इस प्रकार है:
चेन्नई: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. डेवोन कॉनवे 4. बेन स्टोक्स 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. शिवम दुबे 8. मिशेल सैंटनर 10. दीपक चाहर 11. राजवर्द्धन हंगारेकर।
गुजरात: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 4. केन विलियमसन 5. यश दयाल 6. हार्दिक पांड्या 7. राहुल तेवतिया 8. विजय शंकर 9. जोशुआ लिटिल 10. अल्जारी जोसेफ 11. मोहम्मद शमी।