ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। वह अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस और तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम रही। इन दो टीमों के बीच अब एलिमिनेटर मुकाबला होगा। उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली से खेलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है। उसने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया। मुंबई की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। वह 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में उतरेगी। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला 24 मार्च को एलिमिनेटर से होगा। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस का सामना तीसरे स्थान की टीम यूपी वॉरियर्स से होगा।

यूपी वारियर्स प्लेइंग इलेवन:

श्वेता सहरावत, एलिसा हीली (कप्तान/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, सोप्पाधंडी यशश्री, शबनीम इस्माइल।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन:

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख