ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई। उसे बस एक जीत की जरूरत है। दिल्ली छह मैचों में चार जीत और दो हार और आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

एक वक्त दिल्ली ने आठ विकेट पर 135 रन बना लिए थे। तब उन्हें 13 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। तब अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे क्रीज पर थीं और दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद किम गर्थ ने अरुंधति रेड्डी को आउट कर मैच पलट दिया।

रेड्डी 17 गेंदों में चार चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अगले ओवर में गार्डनर ने पूनम यादव (0) को आउट कर गुजरात को जीत दिलाई।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख