बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लायंस को रिकॉर्ड 144 रन के अंतर से शनिवार को आईपीएल मुकाबले में हराने के बाद कहा कि वह इस जीत से बेहद खुश हैं और मानते हैं कि यह उनका दिन है। विराट ने मैच में 109 रन की पारी खेली और आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने मैच के बाद कहा इस मैच में मुझे खुश होने का पूरा हक है। टॉस हारने के बाद भी सबकुछ योजना के अनुसार ही गया। मेरे लिए 11 में से नौ बार टॉस हारना कुछ दुखद था। लेकिन हमारे खिलाड़ी हर तरह से खेलने को तैयार थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम और संयोजन पूरी तरह से साफ था। हमारे लिए यहां से अब मुकाबला प्लेऑफ की तरह हो गया है। लेकिन हम यहां से खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते थे। हम जानते थे कि हम मकसद से बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमारा स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। लेकिन फिर भी हक ज्यादा आक्रामक नहीं खेलना चाहते थे क्योंकि इससे बल्लेबाज 180 की जगह फिर 150 ही बना पाता है। स्टार बल्लेबाज और एबी डीविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रन की साझेदारी करने वाले विराट ने कहा हम मैच के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते।
हम केवल स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं। मैं पिछले प्रदर्शन को लेकर बात नहीं करना चाहता। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है। अपने खेल को लेकर उन्होंने कहा हम जिम्मेदारी लेना चाहते थे और दबाव लेना चाहते थे। हर दिन खिलाड़ियों के लिए आरसीबी के लिए मैच जीतने का एक नया मौका होता है और यही एक सोच है जो हमें आगे बढ़ने में मदद कर रही है।