नई दिल्ली: भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की खिलाड़ी आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि वह चीन और हांगकांग में होने वाली सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं। पिछले महीने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने साइना को खिलाड़ी आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। इस भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र खिलकर कहा है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोग की बैठक में हिस्सा लेने की उनकी असमर्थता के बारे में आईओसी को बता दें। साइना ने आईओए महासचिव राजीव मेहता को भेजे पत्र में लिखा, ‘मुझे छह से 11 नवंबर 2016 तक लुसाने में बेहद महत्वपूर्ण आईओसी खिलाड़ी आयोग की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन इस प्रतिष्ठित बैठक के दौरान चीन और हांगकांग में खेलने की अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाऊंगी।’ चीन सुपर सीरीज प्रीमियर का आयोजन 15 से 20 नवंबर तक होगा जबकि हांगकांग सुपर सीरीज 22 से 27 नवंबर तक खेली जाएगी। लंदन ओलंपिक 2012 में महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने कहा कि वह आईओसी के खिलाड़ी आयोग का सदस्य बनाए जाने पर गर्व महसूस कर रही हैं।
आईओसी खिलाड़ी आयोग में निभायी जाने वाली अपनी संभावित भूमिका पर साइना ने कहा, ‘मैं भारत से हूं, एक बैडमिंटन खिलाड़ी जहां ओलंपिक को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है विशेषकर महिलाओं के लिए, हालांकि इस बार रियो ओलंपिक 2016 में (पदकों में) महिलाओं का हिस्सा शत प्रतिशत था। पीवी सिंधू (रजत), साक्षी मलिक (कुश्ती में) और जिम्नास्टिक में दीपा का प्रदर्शन ओलंपिक में इस अध्याय में बड़ी उपलब्धि रही।’ साइना को पिछले हफ्ते आईओसी खिलाड़ी आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था।