ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने दुनिया के सभी देशों से चिकित्सा आपूर्ति के निर्यात पर अंकुश नहीं लगाने का आह्वान किया है। दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस समय चिकित्सा सामान की बहुत अधिक जरूरत है। ऐसे में आईएमएफ ने सभी देशों से कहा है कि वे अपने यहां से चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर किसी तरह का अंकुश लगाने से बचें। अब तक दुनियाभर में इस महामारी से 1,19,000 लोगों की जान गई है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

सर्जिकल मास्क, गाउन और वेंटिलेटरों की भारी मात्रा में जरूरत

कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक स्तर पर सर्जिकल मास्क, गाउन और वेंटिलेटरों की भारी मात्रा में जरूरत है। भारतीय-अमेरिकी मूल की आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हम सभी देशों का आह्वान करते हैं कि वे चिकित्सा आपूर्ति पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाएं। यह इस समय बेहद जरूरी है।

आप जानते हैं कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें वैश्विक सहयोग बेहद जरूरी है। यह चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक सामान के व्यापार पर अंकुश लगाने का उचित समय नहीं है।

आईएमएफ और विश्वबैंक की बैठक के पहले मुद्राकोष मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में गोपीनाथ ने कहा कि वैश्वीकरण की दृष्टि से यह इस महामारी से निपटने के लिए एक मुश्किल समय है। उन्होंने कहा कि लोगों की यात्रा पर अंकुश है। लोग काम पर नहीं जा सकते। कारखाने बंद हैं, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला टूट चुकी है। इस संकट की वजह से ऐसा हुआ है।

यूरोपीय संघ ने लगाया निर्यात पर अंकुश

आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वैश्वीकरण से हमें जो लाभ मिला है, हम उसे गंवाएं नहीं। सीएनएन की खबर के अनुसार चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न देश निर्यात पर अंकुश लगा रहे हैं। छह मार्च को इटली की एकमात्र वेंटिलेटर उत्पादक सियरे इंजीनियरिंग ने कहा था कि सरकार के निर्देश पर वह अपना सारा उत्पादन घरेलू इस्तेमाल के लिए रख रही है। यूरोपीय संघ ने भी 15 मार्च को फेस शील्ड, सर्जिकल मास्क और गाउन जैसे उत्पादों के निर्यात पर अंकुश लगाने की घोषणा की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख