नई दिल्ली: रेपो रेट में कटौती के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में कटौती का एलान कर दिया है। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.20% से 1 पर्सेंट तक की कमी कर दी है। नई दरें आज (28 मार्च) से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने सभी समयावधि के रिटेल फिक्स डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों को 0.20% से 0.50% तक कमी कर दी है, जबकि बल्क टर्म डिपॉजिट में ब्याज दरों को 0.50% से 1 पर्सेंट तक घटा दिया है।
ब्याज दरों में कटौती के बाद 7 से 45 दिनों के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180 दिनों के लिए एफडी करते हैं तो 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 1 साल से 10 साल के एफडी पर 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के एफडी पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज देता है।
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कमी की थी और रेपो रोट को 90 बेसिस पॉइंट घटा दिया था। कैश रिजर्व रेशियो को भी 100 बेसिस पॉइंट कर दिया था। इसके बाद तय हो गया था कि बैंक एफडी पर भी ब्याज दरों में कटौती करेंगे। एसबीआई के बाद अन्य बैंक भी ब्याज दरों में कटौती का एलान कर सकते हैं।