नई दिल्ली: रेलवे अगले बारह वर्ष में पचास लाख करोड़ रूपये के निवेश पर विचार कर रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में कहा कि संयुक्त उपक्रमों के इस निवेश से रेलवे का आधुनिकीकरण, साजोसामान की लागत में कमी, माल ढुलाई में वृद्धि और रेल यात्रा विश्वस्तरीय बनायी जाएगी। गोयल के पास वाणिज्य मंत्रालय का प्रभार भी है।
उन्होंने कहा कि सरकार गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी और रियल स्टेट सेक्टर को ऋण देने में बैंको को सहयोग देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को बदलाव की दिशा में साथ मिलकर काम करना होगा।