ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को लोगों के निशाने पर आ गए। भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक संवादाता सम्मेलन में बोलते हुए गोयल ने यह कह दिया कि गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज आइंस्टीन ने की थी। यह वीडियो ट्रोल होने लगा और ट्विटर पर आइंसटीन, न्यूटन और पीयूष गोयल ट्रेंड में आ गए। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है।

दे रहे थे अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों का जवाब

गोयल 50 खरब रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर अपने तर्क दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े आंकड़ों को देखने की आवश्यकता नहीं। अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज नहीं कर पाते।‘

वीडियो हुआ वायरल

गोयल की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उनके इस बयान के बाद उनसे उनकी डिग्री पर भी सवाल खड़े करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा है कि वो उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बयान दे रहे थे, जिसमें मेरे एक शब्द को तोड़ मरोड़ कर पेश कर मुझे टारगेट किया जा रहा है।

न्यूटन ने की थी खोज

गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज वैज्ञानिक न्यूटन ने की थी। वहीं, आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान ऊर्जा के समीकरण की खोज की थी। इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतामण ऑटो सेक्टर की मंदी के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार ठहरा कर ट्रोल हो चुकी हैं। वित्त मंत्री ने कहा था कि ऑटो सेक्टर BS-6 की और लोगों की सोच की वजह से ज्यादा प्रभावित है। अब मिलेनियल्स ओला उबर का उपयोग करना, गाड़ी खरीदने की तुलना में ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख