ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में हाल की कटौती के बाद अब 'राष्ट्रीय लघु बचत कोष' (एनएसएसएफ) की ब्याज दर भी 9.5 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, 'लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन के अनुरूप वित्त वर्ष 2016-17 के लिए एनएसएसएफ से केंद्र और राज्यों को दिए जाने वाले ऋण की दर घटाकर 8.8 फीसदी कर दी गई है।' एनएसएसएफ अपनी कुल जमा राशि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को ऋण के रूप में देता है। लघु बचत योजनाओं को बाजार के अनुरूप करने के लिए पिछले महीने सरकार ने सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर घटा दी थी। इस संशोधन के बाद लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) की दर एक अप्रैल से 30 जून की अवधि के लिए 8.1 फीसदी हो गई, जो पहले 8.7 फीसदी थी। किसान विकास पत्र की ब्याज दर 8.7 फीसदी से घटाकर 7.8 फीसदी कर दी गई।

पांच साल की अवधि वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर भी 9.3 फीसदी से घटाकर 8.6 फीसदी कर दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख